Railway Technician Bharti 2024 | RRB 9144 रेलवे तकनीशियन के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित। यहाँ पूरा विवरण जानें।

RRB Technician Bharti 2024 – रेलवे भर्ती बोर्ड RRB, भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न रेलवे जोन के अंतर्गत तकनीशियन (Technician) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी इस Railway Technician Bharti 2024 के लिए निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भारतीय रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2024 के तहत कुल 9144 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। जिनमें से 1092 पद तकनीशियन ग्रैड-I तथा 8052 पद तकनीशियन ग्रेड-III के लिए निर्धारित किये गए हैं।

रेलवे क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इच्छुक एवं निर्धारित अर्हता वाले अभ्यर्थी इस Railway RRB Technician Bharti 2024 के लिए 09 मार्च 2024 से 08 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है। इस भारतीय रेलवे तकनीशियन भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्त पद, चयन प्रक्रिया, शैक्षिक अर्हता, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया और अन्य सभी जानकारी के लिए निम्नवत आलेख पढ़ें।

Railway Technician Bharti 2024 Highlights :

* Railway RRB Technician Recruitment 2024 Overview *
Name of Recruitment Authority : रेल मंत्रालय, भारत सरकार।
Name of Department : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)।
Name of Examination : रेलवे तकनीशियन सीधी भर्ती परीक्षा-2024।
Advt. No. : 02/2024.
No. of Vacant Posts : 9144 पद।
Types of Nukari : रेलवे सरकारी नौकरी
Period of Online Apply : 09 मार्च 2024 से 08 अप्रैल 2024 तक।
Mode of Apply : ऑनलाइन।
Official Website : www.indianrailways.gov.in
Lob Location : पुरे भारत में।

Railway Technician Vacancy 2024 Details :

पोस्ट का नाम रिक्तियों की संख्या वेतनमान (Pay Scale)
तकनीशियन ग्रैड-I 1092 ₹ 29,200/- (Level-5) प्रति माह
तकनीशियन ग्रेड-III 8052 ₹ 19,900/- (Level-2) प्रति माह
TOTAL 9144 Posts

Category Wise Railway RRB Technician Vacancy 2024 Details :

श्रेणी का नाम रिक्त पद
GEN
SC
ST
OBC
EWS
TOTAL 9144 पद

Railway RRB Technician Bharti 2024 Eligibility Criteria :

शैक्षणिक अर्हता : अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10th पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। तथा इसके साथ ही NCVT/SCVT से तकनीशियन में आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट कोर्स होना अनिवार्य है। इसकी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन पढ़ें।

आयु सीमा : दिनांक 01 जुलाई 2024 को अभ्यर्थी की आयु सीमा निम्न प्रकार होनी चाहिए :

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष।
  • अधिकतम आयु : 33 वर्ष।

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) : इस भारतीय रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2024 में उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित तीन चरणों के आधार पर किया जायेगा।

  • लिखित परीक्षा।
  • दस्तावेज सत्यापन।
  • कौशल दक्षता प्रतिस्पर्धा।

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान निर्धारित इ-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। कोटि-वार आवेदन शुल्क डिटेल्स निम्न प्रकार है :

श्रेणी का नाम आवेदन शुल्क
GEN वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए ₹ 500/-
OBC / EWS वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए ₹ 500/-
SC/ ST एवं दिव्यांगजन कैंडिडेट्स के लिए ₹ 250/-

How to Apply for Railway Technician Vacancy 2024 :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस Railway Technician Bharti 2024 के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की अधिकृत वेबसाइट (https://indianrailways.gov.in/) के माध्यम से निम्नलिखित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Railway RRB Technician Recruitment 2024 – महत्वपूर्ण तिथियाँ :
Events Dates
Publication Date of Application : 17 फरवरी 2024.
Starting Date of Online Application : 09 मार्च 2024.
Closing Date of Online Application : 08 अप्रैल 2024.
Closing Date for Payment of Application Fee : 08 अप्रैल 2024.

Railway Technician Vacancy 2024 Online Form – महत्वपूर्ण लिंक्स :

Important Links Section
विभागीय विज्ञापन लिंक Download Here
ऑनलाइन आवेदन लिंक Apply Here
लेटेस्ट सरकारी नौकरी जानकारी लिंक Sarkari Naukri Jankari
सरकारी रिजल्ट नौकरी लिंक Sarkari Result Vacancy
आधिकारिक वेबसाइट लिंक Visit Here

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : सभी आवेदकों से अनुरोध किया जाता है कि भारतीय रेलवे तकनीशियन भर्ती 2024 ( Railway RRB Technician Bharti 2024 ) में आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि की अधिकृत विज्ञापन को देखकर भली भांति पुष्टि कर लें, ताकि भविष्य में इस रोजगार सूचना से सम्बन्धी कोई समस्या उत्पन्न न हो। हमारे इस लेख RRB रेलवे तकनीशियन भर्ती 2024 से अगर आपको कोई समस्या उत्पन्न होती है तो Jankarilive.Com इसका जिम्मेदार नहीं होगा। धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *