UP Krishi Pravidhik Sahayak Bharti 2024 – UPSSSC 3446 कृषि प्राविधिक सहायक के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी। यहाँ पूरा विवरण जानें।

UPSSSC Krashi Pravidhik Sahayak Bharti 2024 – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0-2023)/-07 के अन्तर्गत कृषि निदेशक, कृषि विभाग उत्तरप्रदेश में प्राविधिक सहायक (Technical Assistant) के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इस UP Krishi Pravidhik Sahayak Bharti 2024 के लिए निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस UPSSSC कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती 2024 के तहत कुल 3446 रिक्त पदों पर नियमित भर्ती की जाएगी।

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। इच्छुक एवं निर्धारित अर्हता वाले अभ्यर्थी इस UPSSSC AGTA Bharti 2024 के लिए 01 मई 2024 से 31 मई 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है। इस यूपी कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्त पद, चयन प्रक्रिया, शैक्षिक अर्हता, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया और अन्य सभी जानकारी के लिए निम्नवत आलेख पढ़ें।

UP Krishi Pravidhik Sahayak Bharti 2024 Highlights :

* UPSSSC Technical Assistant Recruitment 2024 Overview *
Name of Recruitment Authority : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), लखनऊ।
Name of Department : कृषि निदेशक, कृषि विभाग उत्तर प्रदेश।
Name of Exam : प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0-2023)/-07.
Advt. No. :  07/परीक्षा/2024.
Total Vacant Posts : 3446 पद।
Types of Nukari : उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी
Period of Online Apply : 01 मई 2024 से 31 मई 2024 तक।
Mode of Apply : ऑनलाइन।
Official Website : www.upsssc.gov.in
Lob Location : उत्तर प्रदेश।

UP Krashi Pravidhik Sahayak Vacancy 2024 Details :

पद का नाम पदों की संख्या वेतनमान
प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी 3446 ₹ 5200 – 20200/- + GP 2400/- (Level-4)

Category-Wise UPSSSC Krashi Pravidhik Sahayak Vacancy 2024 :

केटेगरी का नाम पदों की संख्या
सामान्य – UR 1813
अनसूचित जाति – SC 509
अनसूचित जनजाति – ST 151
अन्य पिछड़ा वर्ग – OBC 629
आर्थिक रूप से कमजोर – EWS 344
कुल पद
3446

UPSSSC Krashi Pravidhik Sahayak Bharti 2024 Eligibility Criteria :

अनिवार्य शैक्षिक अर्हता : अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कृषि विषय से स्नातक उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक का UPSSSC PET परीक्षा-2023 पास होना अनिवार्य है। UPSSSC AGTA Bharti 2024 शैक्षिक योग्यता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी आवेदन से पूर्व अधिकृत विज्ञापन अवश्य देखें।

आयु सीमा : अभ्यर्थी की 01 जुलाई 2024 को न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा निम्न प्रकार होनी चाहिए :

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष।
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष।

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी को भारत का नागरिक अवश्य होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) : यूपी कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती 2024 में उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जायेगा।

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)।
  • दस्तावेज सत्यापन।

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को उत्तर प्रदेश  कृषि सहायक परीक्षा 2024 हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग) से करना होगा। कोटि-वार आवेदन शुल्क डिटेल्स निम्न प्रकार है :

श्रेणी का नाम आवेदन शुल्क
GEN और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹ 225/-
SC/ ST श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹ 25/-
PWD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹ 25/-

How to Apply for UP Krishi Pravidhik Sahayak Vacancy 2024 :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस UP Krishi Pravidhik Sahayak Bharti 2024 के लिए उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की अधिकृत वेबसाइट (www.upsssc.gov.in) के माध्यम से निम्नलिखित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • सर्वप्रथम यूपी कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट लॉगिन करें।
  • इसके बाद PET-2023 परीक्षा में दी गई जानकारी जैसे कि नाम, पता, जन्म तिथि, माता का नाम, पिता का नाम इत्यादि का विवरण आवेदन पत्र में भरें।
  • तदोपरान्त, शैक्षिक योग्यता से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आवेदन पत्र में भरें।
  • अब आप आवेदन पत्र में दिए गए Enter Verification Code को ध्यान पूर्वक भरें।
  • पूरी आवेदन प्रक्रिया होने के बाद सबमिट किये हुए रजिस्ट्रशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकल कर रख लें।
UPSSSC Agriculture Technical Assistant Recruitment 2024 – महत्वपूर्ण तिथियाँ :
Events Dates
Publication Date of Advertisement : 04 मार्च 2024.
Starting Date of Online Application : 01 मई 2024.
Closing Date of Online Application : 31 मई 2024.
Closing Date of Online Application Fee : 07 जून 2024.
Last Date for Correction in Online Application : 07 जून 2024.

UP Krishi Pravidhik Sahayak Vacancy 2024 Online Form –महत्वपूर्ण लिंक्स :

Important Links Section
विभागीय विज्ञापन लिंक Download Here
ऑनलाइन आवेदन लिंक Apply Here
लेटेस्ट सरकारी नौकरी जानकारी लिंक Sarkari Naukri Jankari
सरकारी रिजल्ट नौकरी लिंक Sarkari Result Vacancy
आधिकारिक वेबसाइट लिंक Visit Here

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : सभी आवेदकों से अनुरोध किया जाता है की UPSSSC कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती 2024 ( UP Krishi Pravidhik Sahayak Bharti 2024 ) में आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि की भली भांति पुष्टि अधिकृत विज्ञापन को देख कर लें, ताकि भविष्य में UPSSSC AGTA Bharti 2024 से सम्बन्धी कोई समस्या उत्पन्न न हो। हमारे इस लेख UPSSSC भर्ती 2024 से अगर आपको कोई समस्या उत्पन्न होती है तो Jankarilive.Com इसका जिम्मेदार नहीं होगा। धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *